संचालित आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम छात्रावासों के जनजाति विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों और आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत हो गई है।
प्रतापगढ़ में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के प्रथम दल को आज उपायुक्त नीता वसीटा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की 6 बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष की पढ़ाई के साथ-साथ राज्य की समृद्ध संस्कृति, विज्ञान, ऐतिहासिक स्थलों और विभिन्न सामाजिक संस्थानों की प्रत्यक्ष जानकारी देना है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
रवाना होने से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में दल प्रभारी, सह- दल प्रभारी, संबंधित आवासीय विद्यालयों और आश्रम छात्रावासों के वार्डन तथा मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही सभी बच्चों को सुरक्षित, अनुशासित और सफल यात्रा के निर्देश भी दिए गए।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार आगे भी चरणबद्ध तरीके से अन्य दलों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Kanthal Media
Author: Kanthal Media

Pratapgarh

Leave a Comment

और पढ़ें