

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रतापगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की गई। इसी कड़ी में जिला परिषद प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पूरे जिले में सुशासन सप्ताह आयोजित किया गया, जिसमें आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने पर फोकस रहा।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला परिषद प्रतापगढ़ द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में जिले के सभी राजकीय कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में एक साथ किया गया।
सुशासन सप्ताह के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ते हुए मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया। ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय रहे।
सुशासन सप्ताह का समापन भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर किया गया। इस मौके पर पर्वत सिंह चुण्डावत ने जिला परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में जिला परिषद के प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार जैन और अन्नपूर्णा रसोई के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजन के माध्यम से प्रशासन ने पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करने का संदेश दिया।

Author: Kanthal Media
Pratapgarh










