सुनसान जंगल में पहाड़ी के ऊपर टेंट से बनी झोपड़ी में पकड़ी गई नशे की फैक्ट्री। निगरानी कर रहा एक तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


प्रतापगढ़ पुलिस ने सुनसान जंगलों में पहाड़ी के ऊपर चल रही मादक पदार्थ एमडी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है,मौके से पुलिस ने 28 ग्राम से ज्यादा एमडी और एक बाइक के साथ फैक्ट्री का पूरा सेटअप बरामद किया है,मौके से गिरफ्तार तस्कर करीम खान ने बताया कि यह फैक्ट्री बागलिया निवासी हारून अजमेरी की है,जांच में सामने आया कि हारून अंतर्राज्यीय तस्कर है और उस पर राजस्थान और मध्य प्रदेश में तस्करी के चार प्रकरण दर्ज है
पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि जिले में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हथुनिया थाना अधिकारी उदयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए बागलिया से 2 किलोमीटर आगे जंगल में पहुंचे तो यहां पर एक पहाड़ी के ऊपर अलाव की आग जलती हुई दिखाई दी, पुलिस टीम पैदल पहाड़ी पर पहुंची तो यहां तिरपाल की एक झोपड़ी बनी हुई थी और पास ही एक युवक खाट पर लेटा हुआ था उसके पास अलाव की आग जल रही थी, पुलिस टीम को आया देखकर युवक घबरा गया और भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ,जिसका वजन किया गया तो वह 28.54 ग्राम था, पुलिस ने टेंट नुमा झोपड़ी की तलाशी ली तो उसमें एमडी बनाने का पूरा सेटअप लगा हुआ था, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर करीम को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को जप्त किया, पूछताछ में करीम ने बताया कि वह यहां पर निगरानी कर रहा था और फैक्ट्री बागलिया निवासी हारून अजमेरी की है, जांच में सामने आया कि हारून अजमेरी पर उदयपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ और मध्य प्रदेश के मंदसौर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के चार मामले पहले से दर्ज है, फिलहाल पुलिस हारून की तलाश में जुटी है।

Kanthal Media
Author: Kanthal Media

Pratapgarh

Leave a Comment

और पढ़ें