प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ स्थित अंबा माता आवास पर जनसुनवाई आयोजित कर जिलेभर से पहुंचे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग शिकायतें और मांग पत्र लेकर पहुंचे।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, सड़क, पेयजल और बिजली से जुड़े प्रकरण प्रमुख रूप से सामने आए। मंत्री मीणा ने एक-एक कर सभी परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की बात को संवेदनशीलता के साथ सुनना और उसका स्थायी समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, ग्रामीणों और फरियादियों ने समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेने और त्वरित निर्देश देने पर संतोष और आभार जताया।


Author: Kanthal Media
Pratapgarh









