प्रतापगढ़ में वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसपी बी आदित्य के निर्देशन में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक शातिर आरोपी को दबोचते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रतापगढ़ के थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने किया।
मामला बीती दिसंबर का है, जब वाटर वर्क्स रोड निवासी भारत रैदास की मोटरसाइकिल कृष्ना रिसोर्ट प्रतापगढ़ से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए 26 दिसंबर को वाटर वर्क्स रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
पूछताछ में वाटर वर्क्स रोड, प्रतापगढ़ निवासी हरिश रैदास ने चोरी स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर शादी समारोह से चुराई गई मोटरसाइकिल सहित कुल 6 दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनमें बिना नंबर, फर्जी नंबर प्लेट और अलग-अलग स्थानों से चुराई गई बाइक शामिल हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी हरिश रैदास पर पहले भी वाहन चोरी और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर और आसपास के इलाकों में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच तेज कर दी है। 

Author: Kanthal Media
Pratapgarh










