
प्रतापगढ़ में एमडी तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में धोलापानी पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों की चाल को नाकाम कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नीमच से एमडी खरीदकर लाई गई खेप को रात में हथुनिया में छिपाकर रखा गया था। सुबह होते ही चार युवक दो गाड़ियों में एमडी लेकर चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना हुए। एक गाड़ी स्कॉर्टिंग में थी, दूसरी में तस्करी का माल। लेकिन धोलापानी नाकाबंदी पर पुलिस पहले से मुस्तैद थी।
जैसे ही संदिग्ध वाहन पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी की। घबराए तस्करों ने भागने की कोशिश की, मगर चक्रव्यूह में फंस गए। कार्रवाई में एमपी नंबर की स्कॉर्टिंग मोटरसाइकिल और आरजे नंबर की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। तलाशी में 1 किलो 203 ग्राम एमडी बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 37 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर हथुनिया निवासी दो सगे भाई—शाहरुख खान और दिलावर खान के साथ रहीम खान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सफीउल्ला खान मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।जांच में बड़ा खुलासा यह हुआ कि एमडी नीमच में नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय के पास स्थित एक मकान से खरीदी गई थी। नेटवर्क की परतें खुल रही हैं और कई अन्य नाम भी सामने आए हैं।गौर करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही हथुनिया पुलिस ने बागलिया में एमडी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। दोनों घटनाएं संकेत देती हैं कि इलाके में एक संगठित और बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।पूरी कार्रवाई धोलापानी थानाधिकारी प्रवीण चारण और जिला पुलिस की विशिष्ट टीम के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
Author: Kanthal Media
Pratapgarh










