बगवास विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा स्वेटर वितरण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़ए 18 नवम्बर। राउप्रावि बगवास के 170 विद्यार्थियों व तीन कुक कम हेल्पर महिलाओं को प्रधानाध्यापक कौशल्या रैदास ने अपनी तरफ से स्वेटर वितरण करवाए


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल थे। विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष देवीलाल मीणा, यूसीईओ संगीता शर्मा, सारथी सेवा संस्थान की अध्यक्ष आशा टाक थी, अध्यक्षता सीबीईओ लालूराम जायसवाल ने की।
इस अवसर पर तेतरवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जरूरत मंद विद्यार्थियों की मदद से बड़ा कोई पुण्य नही जहां हर जाति,धर्म,समुदाय के बच्चों को मदद मिलती है। आज के इस कार्क्रम से हमारे अन्य भामाशाहों को भी प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानाध्यापक कौशल्या रैदास ने इस अवसर पर घोषणा की कि वो अन्य भामाशाहों के सम्पर्क में है और जल्दी ही सबको जूते व बैग भी वितरित करवाये जाएंगे। इस विद्यालय भूमि का अपने लंबे प्रयासों से पट्टा प्राप्त कर उसका पंजीकरण करवाने पर प्रधानाध्यापक कौशल्या रैदास का शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। सीबीईओ जायसवाल ने भी भामाशाह बनी प्रधानाध्यापक की प्रशंसा की।
इस अवसर पर व्यख्याता जाकिर हुसैन,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश जाड़ावत,सेवा संस्थान की प्रीती जोशी, बेला बंसल, मनीषा जोशी, एसएमसी अध्यक्ष पन्नालाल , सेवा भारती के मुकेश शर्मा, स्थानीय विद्यालय के स्टाफ मेराज शेख ,सीमा मीणा, चंद्रप्रकाश मेघवाल,शारीरिक शिक्षक रमन लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजमल पाटीदार ने कीया।

Kanthal Media
Author: Kanthal Media

Pratapgarh

Leave a Comment

और पढ़ें