स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर मैं 142 बच्चों को पिलाई गई निशुल्क दवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़, 11 नवंबर। राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में संचालित आंचल प्रसूता केंद्र पर पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 142 बच्चों का निःशुल्क स्वर्ण प्राशन औषधि पिलाईं गई। स्वर्ण प्राशन औषधि में ब्राह्मी , मधु , घृत , स्वर्ण, वचा सहित कई स्वास्थ्य वर्धक औषधियां शामिल हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। ‌ मौसमी बीमारी में होने वाले सर्दी जुकाम खांसी से बचाता है। शिविर में आंचल प्रसूता केन्द्र प्रभारी डॉ मनीषा मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमारी गुर्जर ,नर्सिंग स्टाफ सोमेश्वर निनामा,राम कन्या रावत, कला मीणा ,प्रतिभा जोशी, परिचारक अरुण व्यास उपस्थित रहे।

Kanthal Media
Author: Kanthal Media

Pratapgarh

Leave a Comment

और पढ़ें