
प्रतापगढ़ के बांसवाड़ा रोड पर आज एक कार में सवार होकर जा रहे युवक युवति को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों को कार से उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया ,बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं साथ ही मादक पदार्थ से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी मोबाइल में है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
दरअसल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को एक युवक और यूवती के संदिग्ध हालत में बांसवाड़ा रोड की ओर जाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यकर्ताओं ने एक स्विफ्ट कार मैं जा रहे युवक और युवती को नीचे उतारा, बातचीत में सामने आया कि युवक हथुनिया निवासी समीर खान है और वह किसी हिंदू लड़की को अपने साथ ले जा रहा था, इस दौरान युवती द्वारा युवक को अपना भाई बताने पर विवाद खड़ा हो गया, कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसका मोबाइल देखा तो उसमें कई अश्लील और आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो मिले साथ ही मादक पदार्थ से जुड़े कई वीडियो और फोटो भी उसके मोबाइल पर थे ,सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा भी पहुंचे और विवाद बढ़ता देख युवक और यूवती को थाने में ले गए, थाने में युवक के कुछ परिचित भी पहुंच गए जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई ,जिसे पुलिस ने समझाइश कर नियंत्रित किया, फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है,बंजारा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है,
Author: Kanthal Media
Pratapgarh










